Thursday, November 14, 2013

Mr. Aashiq (Persy aur Gaba)


सुबह सुबह जब, वो ऑफिस आती
कहती क्या हीरो क्या हाल है ?
बाबू कहते ओ रंगीली
वही चमड़ी वही खाल  है !

ऐसी  बातों से वो झेंप सी जाती
तीखी नजरों से फिर मुझे चिढ़ाती !
मेंढको सी चाल तुम्हारी
बॉडी के कंकाल तुम्हारी?

रँगीले की सफाई तो देखो
सर पे हाथ फिराई तो देखो !
जिम जाना है जंजाल
ज़ीरो फ़िगर का फैशन है यार
इसलिए मेरी बॉडी नहीं है ! है कंकाल

 सुबह सुबह हीरो क्यू बनते हो
अरे विवेक ओबेराय कौन सा मंजन घिसते हो?
चलो दिल नहीं दाँत पसंद आया
हमने इसे विक्कों वज्रदंती से चमकाया

ऑफिस की गलियारों मे बड़े शान से चलते हो
बाते करते फोन पर दिन भर
क्या कॉल सेंटर चलाते हो ?

फोन तो बहाना है
चिड़िया मुझे फसाना है !

ओह! तो इसलिए अंग्रेजी झाड़ते रहते हो

बालकनी खड़े हो मुझे ताड़ते रहते हो ?
 
जिन जिन को काम नहीं है
वो मुझे ताड़ते रहते है!
और मैं उन्हे ताड़ता रहता  हूँ !!

आगे कहते!! ये नैन सुख है
कुछ उनका, कुछ हमारा सुख है
ऐसे ही हम आँखों से बाते करते है
नारी की सुंदरता की !!
हम  बड़ी प्रशंशा करते है!!

Pic: culut.com
Dedicated to our freind Prashant (Persy) ...he's not zac efron but nothing less !!

Tuesday, November 5, 2013

Dil Mera



रोकने पर न रुकता, फुदकता
चहकता,मचलता,इठल्ता दिल मेरा !

ख़्वाबों  की दुनिया में
दिल्लगी मे दिल लगाता दिल मेरा !

गाता-गुनगुनाता, सुनता-सुनाता
मोहब्बतों की कहानियाँ, दिल मेरा !

बातों ही बातों मे,
बहकता बहकाता दिल मेरा !

आँख लड़ता, आँख चुराता
छुपता छुपाता दिल मेरा !

पर्दा जिससे कर रहा था
उन्ही से टकराता दिल मेरा !

शर्माता घबराता डरता,
धड़कता धड़काता दिल मेरा !

यादों की परछाइयाँ डराती उसे जब
तड़पता, मुसकुराता,महकता दिल मेरा !

टूटे दिलों को मुसकुराता देख
कभी नमी में भींगता दिल मेरा !

धरती को चूमते पत्तों को देख
टूटता गिरता, हौसला बढ़ाता दिल मेरा !

शौंक जला देता परवाने को
इतना समझने की मोहल्लत किसे?

चिंगारियों सा चमकता
सुलगता सुलगाता दिल मेरा !

जलता-जलाता, जुगनुओं सा जगमगाता
और दिलों से इश्क़ लड़ाता दिल मेरा !