आओ दीपावली मनाएं
इस पावन पर्व में ,
हम सब मिल दीप जलाएं !
क्यूँ रहे मन-मुटाव का मेला
क्यों रखे हो ग़ुबार का ढेरा
आपस में हम मिल-जुल कर
ऊंच - निच का भेद मिटायें
आओ दीपावली मनाएं ......
मुह मीठे तो कर लिए सारे
मन की कडवाहट कौन मिटाए
सत्य, धर्म के पथ पर चल कर
जीवन को मधुमय बनाएं
आओ दीपावली मनाएं .......
हम सब चखते और चटखारे लेते
और खाकर कहते "कुछ मीठा हो जाए "
क्यूँ ना आज कुछ निः साधन
नन्ही कलियों का मुह मीठा करवाएं
आओ दीपावली मनाएं .....
दीपोत्सव की इस बेला में,
क्यूँ रहे किसी कोने में अँधेरा
हर गली मोहल्ला दीपों से जगमगाए
आओ दीपावली मनाएं ......
और अंतर मन का दीप जलाकर
आओ कुछ अँधेरे चौखटों में
दीपदान कर आयें!!
रोशन हो हर कोना और मिटे अँधियारा
आज की रात दीपों की रौशनी में,
ये पावन धरा नहाये !!
आओ दीपावली मनाएं ........
सब के घर हरियाली छाए
हर आँगन सुमंगल निनाद हो
सब सुखी और ऐश्वर्यवान हो
सुभ विचारों का दीपक मन में जलाएं
आओ दीपावली मनाएं .....
ऐसे सुन्दर प्रकाश पर्व में आओ ,
सुभ संकल्पों की लड़ी बनाएं
भारतवासी मित्रों,भाइयों,
एक सा सुन्दर समृद्ध भारत बनाएं!
आओ दीपावली मनाएं ......
Theme: Diwali or Deepavali is a Hindu Festival of Lights.Celebrated in India and few Asian countries. Celebration starts on 13th day of kartik maas(Hindu lunar month)till next 5-6 days.
This is festival of Joy, Light and Prosperity. In this festival Goddess Lakshmi is worshiped.
According to Hindu mythology She's the deity for all health wealth and Prosperity.
A Sestina on this occasion.
Pic : religionfacts.com "the pic is taken in Indian embassy @ CUBA"
इस पावन पर्व में ,
हम सब मिल दीप जलाएं !
क्यूँ रहे मन-मुटाव का मेला
क्यों रखे हो ग़ुबार का ढेरा
आपस में हम मिल-जुल कर
ऊंच - निच का भेद मिटायें
आओ दीपावली मनाएं ......
मुह मीठे तो कर लिए सारे
मन की कडवाहट कौन मिटाए
सत्य, धर्म के पथ पर चल कर
जीवन को मधुमय बनाएं
आओ दीपावली मनाएं .......
हम सब चखते और चटखारे लेते
और खाकर कहते "कुछ मीठा हो जाए "
क्यूँ ना आज कुछ निः साधन
नन्ही कलियों का मुह मीठा करवाएं
आओ दीपावली मनाएं .....
दीपोत्सव की इस बेला में,
क्यूँ रहे किसी कोने में अँधेरा
हर गली मोहल्ला दीपों से जगमगाए
आओ दीपावली मनाएं ......
और अंतर मन का दीप जलाकर
आओ कुछ अँधेरे चौखटों में
दीपदान कर आयें!!
रोशन हो हर कोना और मिटे अँधियारा
आज की रात दीपों की रौशनी में,
ये पावन धरा नहाये !!
आओ दीपावली मनाएं ........
सब के घर हरियाली छाए
हर आँगन सुमंगल निनाद हो
सब सुखी और ऐश्वर्यवान हो
सुभ विचारों का दीपक मन में जलाएं
आओ दीपावली मनाएं .....
ऐसे सुन्दर प्रकाश पर्व में आओ ,
सुभ संकल्पों की लड़ी बनाएं
भारतवासी मित्रों,भाइयों,
एक सा सुन्दर समृद्ध भारत बनाएं!
आओ दीपावली मनाएं ......
Theme: Diwali or Deepavali is a Hindu Festival of Lights.Celebrated in India and few Asian countries. Celebration starts on 13th day of kartik maas(Hindu lunar month)till next 5-6 days.
This is festival of Joy, Light and Prosperity. In this festival Goddess Lakshmi is worshiped.
According to Hindu mythology She's the deity for all health wealth and Prosperity.
A Sestina on this occasion.
Pic : religionfacts.com "the pic is taken in Indian embassy @ CUBA"
No comments:
Post a Comment