Democracy |
सरकार एक के बाद एक घोटाले पे घोटाले किये जा रही है
जैसे जनता के चेहरों पे तमाचों पे तमाचे दिए जा रही है !
कही आग लगायी जा रही है कही सुलगाई जा रही है
हर एक काम के निशाँ अब मिटाए जा रहे है
कहीं कई कट रहे है , कहीं कई मर रहे है ,
सारी दरिंदगी को अब , ये सेक्युलर कह रहे है !
ऐ दगाबाजों तुमसे,-कुछ शहर में और सजर में लड़ रहे है
हर एक रूह अब तुम्हारी दास्ताँ- ऐ- मौत लिखने तरस रही है
हर एक हिंद्परस्त अब फेसबुक यही शेयर कर रहा है ,
कर लो जितनी है ज्यादती करनी ...तू जल्द ही मर रही है !
ये जो इन्कलाब की आगाज़ , एक यलगार सी लगती है ,
और आज कल मै एक ख्वाब देखता हूँ --
ये जूनून सरजमीं में जारी रहा,
और मक़ामी, सफ़ेद पोश दरिंदो को बेत्ख्त कर रहे है !!!
Theme: A threnody describing the current political situations in India and belief of overcoming it
pic source: http://progreso-weekly.com
Theme: A threnody describing the current political situations in India and belief of overcoming it
pic source: http://progreso-weekly.com
No comments:
Post a Comment