अतरंगी इस दुनिया में अतरंगी लोग
में कश-म-कश में हूँ, ये रंग किसका है ?
फैशन परस्ती है , ये ढंग किसका है ?
हर दम मर रहे है!! फिर भी ये उमंग किसका है ?
मंदिरों ने ये क्या सिखाया मस्जिदों का ये क्या इल्म
हाकिमो का क्या इलाज़ ,खुदा ये तेरा क्या रिवाज़
समाज के ठेकेदारों तुम्हारे सामने किसकी क्या बिसात
सारी बुनियाद चीख उठी !! फिर भी कहते ये किसकी है आवाज़ ?
Theme: There is so much chaos in life.so much corruption, political instability, there is a need of change in country. But in people's mind its "what shall i do" attitude for the situation. A Burlesque depicting the same.
Pic:dawn.com
No comments:
Post a Comment