Monday, February 25, 2013

Scream चीख چلانا














अतरंगी  इस  दुनिया  में  अतरंगी  लोग
में  कश-म-कश  में  हूँ, ये  रंग  किसका  है ?
फैशन  परस्ती  है , ये  ढंग  किसका  है ?
हर  दम  मर  रहे  है!! फिर  भी  ये  उमंग  किसका  है ?

मंदिरों  ने  ये  क्या  सिखाया  मस्जिदों  का  ये  क्या  इल्म
हाकिमो  का  क्या  इलाज़  ,खुदा  ये  तेरा  क्या  रिवाज़
समाज  के  ठेकेदारों  तुम्हारे  सामने  किसकी  क्या  बिसात
सारी बुनियाद  चीख  उठी !! फिर  भी  कहते ये किसकी  है  आवाज़ ?

 Theme: There is so much chaos in life.so much corruption, political instability, there is a need of change in country. But in people's mind its "what shall i do" attitude for the situation. A Burlesque depicting the same.

Pic:dawn.com

Saturday, February 23, 2013

जिहादी दिवाली jihaadi diwali




दिवाली तो हैदराबाद वाले जब चाहे माना लेते है
और जब मानते है, देश और मानवता को हिला देते है !

खिसियाए विपक्ष के लोग थोड़ा बड़बड़ा लेते है
और सत्तदारी लोग चंद चंदे बात आते है !

जो जले है ,जो कटे है
वो थोड़ा और खून के आँसू बहा लेते है !!

भेड़ बकारों सी जनता लगती यहाँ की,
इन हादसों को फिर कैसे भूल जाते है ?

गैरों के दर्द की चिंता किसे यहाँ भैया ?
अगले ही पल अपनी खुशी में लोग मिठाई बांटते बट्वाते है !!

ये है मेरा इंडिया ,यहाँ के लोग इंडियन कहलाते है !!!!

 Theme: Dedicated to Hyderbad blast a babaric scene,18 people died and many injured.

pic:news.sky.com

Thursday, February 14, 2013

yaar यार یار





 ना हम मिले थे उनसे कभी, ना वो कभी मिले
युहीं अपनी यादों में मुलाकातें होती रही उनसे यार !

ना हमने दिल से बातें की, ना वो कभी कर पाए
बस युहीं  ख़्वाबों में रूबरू होते रहे है वो, मेरे यार !

ना  कभी उन्होंने हमारा दीदार किया
ना हमने कभी , बस इक ताबीर सी रही
उसे ही बस दिल में उतार लिया मेरे यार!

उसके सुर्ख सूखे होठों की लाली बता रही थी 
कितना दर्द छुपा रखा है ?
दिल के दरिया में मेरे यार !

नम आँखें सदियों की तेरी कह रही
अब तनहा शामें  कितनी यार!!

और हलकी सी मुस्कान तेरे चेहरे की
कर रही बस यही बयाँ
कि  तुझे भी जरुरत है किसी की
अब थाम ले मेरा दामन यार!!!



pic source: jattsingh